दिल्ली के शाहदरा जिला की पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस बडी कामयाबी में दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अभी हाल ही में एक स्क्रैब कारोबारी से चार लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन चारों बदमाशों ने 17 फरवरी को स्क्रैब कारोबारी को अपना निशाना बनाया था।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये चारों वही शातिर बदमाश है जिन्होने दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर रखा था। ये बदमाश दिल्ली में कारोबारियों को अपनी लूट का शिकार बनाते थे, और फिर फरार हो जाते थे। ताजा मामला बीते 17 फरवरी का है जब इन बदमाशों ने एक स्क्रैब कारोबारी को अपना निशाना बनाया था, और बंदूक की नोक पर करीब 4 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान इदरीश, अजीमुद्दीन, चंचल और अंकित तिवारी के रूप में हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी शाहदरा दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस वारदात के बाद एरिया में रोष का माहौल था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए डीसीपी शाहदरा जिला द्वारा एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और एविडेंस खंगाले जिसके बाद पलिस के हाथ में कुछ सुराग मिले और इन सबके आधार पर पुलिस की टीम ने इन चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इनके पास से लूट की गई रकम से 57 हजार रूपए और एक चाकू सहित लूट के पैसे से खरीदे गए दो मोबाइल के साथ साथ वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटर साईकिल भी बरामद किया है।
फिल्हाल पुलिस ने इन बदमाशों पकड कर एक राहत की सांस ली है। यह माना जा रहा है कि इनके पकड़े जाने से जिले में हो रही लूट कि वारदातो ने कमी आएगी। दूसरी ओर इनके दो साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पुलिस इनकी निशानदेही पर इनके दो और साथियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है ताकि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जा सके।